मेरे लिए क्या हो तुम...
मेरी इन आँखों में मेहेकता ख़्वाब हो तुम
जिसे देख कर सुरूर आ जाए ऐसा नशा हो तुम
होश खो बैठे है तुम्हारी याद में इस कदर
मेरे बीमार-ऐ-दिल की दवा बस तुम्ही हो तुम
मिलने कोई सूरत बताओ अब जान पे बन आयी है
दिल से निकल रही तडपती अनबुझी आतिष हो तुम
No comments:
Post a Comment