तेरे प्यार ने मुझको जीना सिखा दिया...
तेरे प्यार ने मुझको जीना सिखा दिया...
फ़ैली थी ज़िंदगी में तनहाई की सिहाई
आप के एहेसास ने उसे हरसू मिटा दिया
तेरे प्यार ने मुझको जीना सिखा दिया...
हर पल बीत रहा था अंधेरेंकी आगोश में
उस उजडे मजार पर आपने दीपक जला दिया
तेरे प्यार ने मुझको जीना सिखा दिया...
जीने के सौ बहने होंगे दुनिया के बाज़ार में
मगर आपने एक बूँद को मोती बना दिया
तेरे प्यार ने मुझको जीना सिखा दिया...
No comments:
Post a Comment